सिमडेगा। पेट्रोल पेट्रोलियम संस्था गेल द्वारा पाराद्वीप से खूंटी तक बिछाय गए पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामले में सिमडेगा पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय सहित छह अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सूर्यनारायण महतो (सुंदरगढ़ उड़ीसा निवासी) ,पलास नाशकर (कोलकाता निवासी), अबीरुद्दीन मंडल (बंगाली निवासी), छोटू धारा (उड़ीसा निवासी), जगन्नाथ बड़ाईक (उड़ीसा निवासी) एवं सूरज साहू (बानो) निवासी शामिल है। अपराध कर्मियों के निशानदेही पर तेल टैंकर, कटर , जनरेटर, पाइप के अलावे तेल चोरी करने के सामान बरामद किए गए है ।
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि भारत सरकार की पेट्रोलियम संस्था गेल कंपनी द्वारा सिमडेगा जिले के रास्ते खूंटी तक तेल पाइपलाइन बिछाया गया है। तेल पाइपलाइन से अपराधियों द्वारा तेल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जलडेगा और कोलेबिरा पुलिस को मामले के उद्भेदन की जिम्मेवारी दी गई थी। कोलेबिरा और जलडेगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत पैट्रोलियम संस्था गेल के द्वारा बिछाय गए पाइपलाइन से तेल चोरी करने के आरोप में उड़ीसा एवं बंगाल निवासी पांच अंतर्राज्यीय को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं एक स्थानीय अपराधी भी इसमें शामिल था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस क्रम में लचरागढ़ चौक के पास एक टैंकर के पास संदिग्ध अवस्था में कुछ लोग पकड़े गए। खड़ी टैंकर की तलाशी लेने पर संदेहात्मक वस्तुएं बरामद की गई। पुलिस की पुछताछ में सभी ने पाइप लाईन से तेल चोरी किए जाने की घटना में अपनी संलिप्प्ता स्वीकार कर ली।