सीवान। गुवाहाटी में 15 जून से 4 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैम्पियनशीप के लिए घोषित बिहार की 20 सदस्यीय टीम में सीवान की 8 बेटियों का चयन हुआ है। चयनित सभी खिलाड़ी सीवान रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के आवासीय केंद्र में रहकर शिक्षा एवं खेल प्रशिक्षण प्राप्त की है। चयनित खिलाड़ियों में साबरा खातुन(कप्तान), श्रुति कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रिया कुमारी,सिंधु कुमारी, निशा कुमारी, नीतू कुमारी और शिब्बू कुमारी शामिल है। वहीं एकेडमी की सीनियर एवं अनुभवी राष्ट्रीय खिलाड़ी ममता कुमारी को बिहार की टीम का प्रबंधक बनाया गया है। चैम्पियनशीप का आयोजन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन कर रही है।
उल्लेखनीय हो कि बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा बिहार टीम के गठन हेतू सीवान की आर एल बी एस ए फाउंडेशन मैरवा को जिम्मेवारी दी गई थी ।इस प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से 38 खिलाड़ियों ने 24 मई से लेकर 12 जून 2022 तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया । इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के लिए दानापुर रेल के अनुभवी एवं वरिष्ठ फुटबॉल कोच मुहम्मद सफिक को नियुक्त किया गया था। वहीं सहायक कोंच के रुप में असगर हुसैन ने सहयोग किया ।इस प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन आर एल बी एस ए फाउंडेशन मैरवा द्वारा रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान में किया गया ।
एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि हमारे लिए गौरव की बात है कि बिहार फुटबॉल संघ ने हमें बिहार की बेटियों के खेल कौशल को तराशने का कार्य दिया । एकेडमी हीं नहीं सीवान जिला के लिए गर्व की बात है कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की तेज तर्रार स्ट्राइकर साबरा खातून को बिहार टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है,।