सीवान। नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी पर स्थित शिवव्रत साह छठ घाट पर जुआ खेलने के दौरान पहुॅची पुलिस से भागने के क्रम में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कागज़ी मुहल्ला के वीआईपी गली निवासी छोटे अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र वसीम अकरम के रूप में हुई है । बताया जाता है कि मृतक दिपावली की रात अपने दो दोस्तों के साथ नदी घाट पर जुआ खेल रहा था ।
जुआ खेलने की सूचना पुलिस को लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की । तीनों युवकों ने पुलिस से बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी । इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है , जबकि दो दोस्त नदी से तैरकर बाहर निकल गए और खेत के रास्ते फरार हो गए ।
बताया जाता है कि वसीम के नदी में डूबने के करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया । पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया । नदी में जाल फेंके गए ,तब मृतक का शव घटनास्थल कुछ दूरी पर नदी में तैरते हुए बरामद किया गया । बताते चलें कि करीब 5 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में वसीम का कंधा और हाथ टूट गया था । इलाज के बावजूद भी उसका बायां हाथ ठीक से काम नहीं कर रहा था । जिसकी वजह से वह नदी में तैर नहीं पाया और उसकी मौत हो गई । परिवार के लोगों का रो – रोकर बुरा हाल है ।
इस संबंध में सीवान नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि नदी घाट पर कुछ लोगों को जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी । पुलिस पहुंची तो कुछ लोग नदी में कूदकर भागने लगे , तभी घटना हो गई ।