चाईबासा। मुफस्सिल थाना के पुराना चाईबासा स्थित एयरपोर्ट के समीप शुक्रवार की देर शाम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई गैंगरेप की वारदात मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने एसआईटी टीम का गठन किया है। शनिवार को एसआईटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसआईटी आरोपितों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।
एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसआईटी टीम हर पहलू की जांच कर रही है। एसआईटी टीम का नेतृत्व चाईबासा डीएसपी दिलीप खलखो और जगन्नाथपुर डीएसपी इकुड डुंगडुंग कर रहे हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल का भी सहारा लिया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) मुफस्सिल थाना के पुराना चाईबासा स्थित एयरपोर्ट के पास शुक्रवार देर शाम 26 वर्षीय एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और फिलहाल वर्क फ्रम होम पर काम कर रही थी। पीड़िता अपने दोस्त के साथ स्कूटी से हवाई अड्डा घूमने गई थी। इसी दौरान कुछ युवक आये और उसके दोस्त को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया।