Monday, 20 May 2024 || 18:59

Garhwa:   श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने भवनाथपुर ब्लॉक के पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद हत्या मामले का खुलासा कर लिया है। सिराज की हत्या उसके साले टीपू सुल्तान एवं इमरान अंसारी ने की है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि गत 14 जुलाई को नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के तुलसीदामर घाटी में अज्ञात लोगों के द्वारा भवनाथपुर ब्लॉक के पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद की अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश प्राप्त होने पर एक टीम का गठन किया गया था। जांच के क्रम में पता चला कि सिराज अहमद ने अपनी पत्नी को शादी के दो दिन बाद ही छोड़ दिया था, जिसके बाद दोनों का मामला कोर्ट में भी चल रहा था।

इसी क्रम में सिराज के साला टीपू सुल्तान एवं इमरान अंसारी ने मौका को देखते हुए गत 14 जुलाई को भवनाथपुर से लौटने के क्रम में तुलसीदामर घाटी में सिराज की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा 21 जुलाई को छापेमारी कर कांड के नामजद अभियुक्त टीपू सुल्तान एवं इमरान अंसारी को गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। दोनों गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version