Monday, 20 May 2024 || 15:19

सिमडेगा। पीएलएफआई उग्रवादियों ने रेलवे प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन समेत अन्य मशीन में आगजनी की है इस आगजनी की घटना में लगे करोड़ो रूपये मूल्यकी गाड़ी जलकर स्वाहा हो गया।घटना देर रात जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास की है। उग्रवादियों का हथियार बंद दस्ता ने निर्माण कार्य में लगे जीसीबी और पानी के टैंकर को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी के बाद घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पीएलएफआई के स्टेट प्रभारी राजेश गोप की ओर से जारी पर्चा में घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि संगठन को सूचित किए बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया। चेतावनी दी गई है कि यदि संगठन से भविष्य में भी वार्ता नहीं की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों में दहशत का माहौल है।रेलवे प्रोजेक्ट को किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नही कराई गई थी ।प्रोजेक्ट पर यह नक्सली हमला का दूसरा प्रयास था ।इसके पूर्व भी नक्सली समूह आकर लेवी की मांग कर प्रोजेक्ट के प्रमुख से बात करने की धमकी देकर गया था ।इस बार भी प्रोजेक्ट में आगजनी के बाद पुनः चेतावनी दी और पर्चा चिपकाकर गये है। नक्सली हमला के बाद प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी भयभीत है। हलांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।यह प्रोजेक्ट सिमडेगा के एक अति उग्रवाद क्षेत्र में चल रहा है।प्रोजेक्ट में सुरक्षा के प्रबन्ध नही कराये गये है।

1700 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है रेलवे का

पीएलएफआई संगठन ने जिस जगह पर आगजनी कर दहशत फैलाने का काम किया है, उस जगह पर रेलवे का 1700 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी संगठन के तरफ से कंपनी को सूचना भेजवाया गया था। लेकिन बातचीत नहीं होने के कारण घटना को अंजाम दिया गया था। इस बार भी दूबारा पत्र छोड़कर बातचीत करने को नक्सलियों ने चेतावनी दी है।फिलहाल प्रोजेक्ट में काम बन्द हो गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version