Motihari: जिले के रक्सौल अनुमंडल के पलनवा थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के बजरंग चौक पर फर्जी ड्रग ऑफिसर गैंग के 6 सदस्य को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। फर्जी ड्रग ऑफिसर अपने बोलेरो वाहन पर मेडिकल ऑफिसर का भी बोर्ड लगाए हुए थे।
गिरफ्तार लोगो की पहचान जफर इकबाल , लक्ष्मी कुमार के रुप में की गई है। उनके साथ चार नकली पुलिस कर्मी भी पकड़े गये है,जिनकी पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगो ने बताया कि फर्जी ड्रग ऑफिसर इतने शातिर थे कि उन्होंने कई दुकानदारों से रुपये भी ऐंठ लिए थे। वही जब ये सभी पलनवा के बजरंग चौक पहुंचकर दवा दुकान की जांच करने लगे तो वहां के दुकानदारों को शक हुआ उसके बाद वो लोग अपने स्तर से पता लगाया तब उन लोगों को पता चला की ये सभी फर्जी ड्रग ऑफिसर है व उनके साथ चार पुलिस बन कर आये है वो भी फर्जी ही है। जिसके बाद उन सभी 6 लोगों को दुकानदारों ने बंधक बना कर स्थानीय पलनवा थाना को बुला कर उन्हें सौप दिया है।
इन फर्जी लोगो के द्धारा वसूली के शिकार पीड़ित दूकानदारो ने बताया कि ड्रग ऑफिसर बने लोग बोलने में इतने माहिर थे कि दवा दुकानदारों को लग रहा था की सभी असली ऑफिसर है। पुलिस उनकी बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।इस संबंध में पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि 6 लोगों को पकड़ा गया है।जिनसे पूछताछ की जा रही है,साथ ही इनकी पहचान का भी सत्यापन किया जा रहा है,जांचोपरांत इन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।