पटना।अपराधियों ने राजधानी के फुलवारी शरीफ इलाके में एक जमीन कारोबारी व पशु प्रेमी को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुर्गियाचक निवासी मोहम्मद अख्तर उर्फ अख्तर मुखिया के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
परिजनों के अनुसार कुछ लोगों ने बुधवार की सुबह जमीन दिखाने के नाम पर अख्तर मुखिया को बुलाया था। घर से कुछ दूर जाते ही अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया। जानकारी अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अख्तर मुखिया पर चार-पांच राउंड गोलियां उसके गर्दन पर मारी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पिस्तौल लहराते अपराधी फरार हो गए। घायल अवस्था में लोगों ने अख्तर मुखिया को पटना एम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक अख्तर ने पशु प्रेम को लेकर एरावत नामक की एक संस्था भी बनाई है। उसे हाथी पालने का शौक था। उसके घर में फिलहाल मोती और रानी नाम के दो हाथी भी है। उसने 5 करोड की प्रॉपर्टी दोनों हाथियों के नाम रजिस्ट्री कर दी है। चर्चा है कि इसको लेकर उसके परिवार के कई लोग नाखुश थे। इसके अलावे यह भी कहा जा रहा है कि जमीन कारोबार के सिलसिले में उसका कई लोगों से विवाद भी हुआ था।