झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब पांच दिन बाद (20 नवंबर) को दूसरे चरण की 38 सीटों पर मतदान होगा। इस बीच, झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने आगामी चुनाव परिणाम को लेकर अपनी उम्मीदें जताई हैं।
‘बीजेपी को मिलेंगी दो-तिहाई सीटें’
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्वक बताते हुए कहा कि पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी और इन सीटों में से दो-तिहाई सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को पहले चरण में 28 से 29 सीटें मिलने की संभावना है।
‘झारखंड में परिवर्तन की लहर है’
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है। पहले चरण के चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए की जीत तय है और हमारी सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे और राज्य में परिवर्तन होगा।
‘महाराष्ट्र में महायुति की सरकार भारी बहुमत से बनेगी’
शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र चुनाव पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार ने जनता की तकदीर बदलने का काम किया है। गरीब, नौजवान और महिलाओं के लिए किए गए विकास को उन्होंने अभूतपूर्व बताया। शिवराज ने दावा किया कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और जनता ने तय कर लिया है कि महाविकास सरकार को फिर से खड़ा किया जाएगा।