Motihari: शहर के ज्ञान बाबू चौक पर स्थित रानी कोठी में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद के दौरान मारपीट व गोली बारी के मामले में सीवान के पूर्व सांसद स्व शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के विरुद्ध नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुची पुलिस ने एक जेसीबी व तीन स्कार्पियो जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
इस मामले में सैयद इम्तेयाज अहमद के पुत्र सैयद फरहान अहमद ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शहाबुद्दीन के पुत्र,उनके समधी,दामाद व उनके तीन अन्य करीबियों को नामजद किया है। सीवान के पूर्व सांसद स्व शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा को आरोपित करते हुए अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है।
बताया गया है कि ओसामा के बहन की शादी उस परिवार में हुआ है,जिनसे उनका विवाद है।घटना के दिन वे लोग मार्केट बना रहे थे जहां 30-40 वाहन से तकरीबन सौ लोग आ धमके। ,इस बीच उनके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की गई। जिसमे फरहान के आदमी गोपी राय भी घायल हो गए। बताया गया है कि शाम पांच बजे के बाद सभी आ धमके व मारपीट एवं फायरिंग करते हुए ओसामा के द्वारा निर्माणाधीन दीवाल भी तोड़ दिया गया। आवेदक सैयद फरहान का कहना है कि छह माह पूर्व भी उन्हें ओसामा के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी।