नई दिल्ली।
दुनिया के सबसे बड़ी वित्तीय समावेश योजना पीएमजे डीवाई (प्रधानमंत्री जनधन योजना) ने शनिवार को 7 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसके तहत खोले गए बैंक खातों की संख्या करीब 43 करोड़ हो गई है। वित्तीय सेवा विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि योजना के खातों की संख्या में 3 गुना इजाफा हुआ है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज पीएमजेडीवाई के 7 साल हो रहे हैं। यह एक ऐसी पहल है जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया । इससे वित्तीय समावेश और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। पारदर्शिता मजबूत हुई है। उन्होंने योजना को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की।
मालूम हो कि देश के नागरिकों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने को लेकर वर्ष 2014 में योजना शुरू की गई थी। 2015 में जनधन खातों की संख्या 14.72 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 43 करोड़ हो गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now