दरभंगा।
दरभंगा के मशहूर अलंकार ज्वेलर्स में धावा बोलकर 7 करोड़ की डकैती में शामिल सात लूटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें लाइनर की भूमिका निभाने वाला एक स्वर्ण व्यवसायी और एक महिला भी शामिल है। वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी बाबू राम ने कहा कि लाइनर के बताए हाजीपुर और मधुबनी के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। वारदात को अंजाम देने में हाजीपुर गिरोह का हाथ बताया गया है। मालूम हो कि हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिन दहाड़े दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र के लाठ मार्केट में डमरू सेठ ज्वेलर्स में धावा बोलकर 14 किलो सोना और 2 लाख कैश लूट लिए थे। लूट के बाद अपराधियों ने दुकान मालिक सुनील लाठ को निशाना साधते हुए फायरिंग भी की और भाग निकले। फायरिंग में दुकान मालिक बाल बाल बचे थे। घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी।घटना में 8-10 अपराधी शामिल थें। भागते समय अपराधियों ने करीब 25 राउंड फायरिंग भी की थी। डकैती की यह घटना शहर में अबतक की सबसे बड़ी डकैती है।