Koderma: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र से बीते 21 मार्च को लापता हुई युवती सोनी कुमारी (24) की हत्या कर शव को पत्थर खदान में फेंके जाने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल है। रविवार को घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर युवती के शव को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जल्द ही शव को बरामद करने व दोषियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद जाम को हटवा लिया है। पत्थर खदान से शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। हलांकि पूरे मामले में पुलिस की ओर से अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी मीडिया को नही दी गई है।
जानकारी अनुसार घटना के बाद कब्जे में लिए गए एक सूमो गाड़ी के चालक बसवरिया निवासी रोहित कुमार मेहता के निशानदेही पर उसके कुछ साथियों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के दौरान युवती की हत्या कर शव को पत्थर के साथ बोरी में भर कर, पानी भरे बंद पड़े पत्थर खदान में फेंके जाने की जानकारी मिली है। बता दें कि बीते 21 मार्च को युवती के लापता होने के बाद 22 मार्च को परिजनों ने डोमचांच थाना में मामले की जानकारी देते हुए खोजबीन करने के लिए आवेदन देते हुए सनहा दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एक सूमो गाड़ी को जब्त करते हुए उसके चालक सह मालिक को हिरासत में लिया था। जिसके बाद जांच के मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस तीन अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। वहीं घटना के बाद एक आरोपी के मुंबई भागने की बात सामने आयी है। जिसे मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। और उसे कोडरमा लाने के लिए कोडरमा पुलिस की एक टीम मुम्बई के लिए रवाना भी हो चुकी है।
पुलिस की जांच में युवती की हत्या में सुपारी दिए जाने की बात सामने आयी है। वहीं शनिवार को मामले में परिजनों के द्वारा 5 लोगों को नामजद करते हुए डोमचांच थाना में एक और आवेदन दिया गया है। आवेदन में महथाडीह निवासी दीपक साव पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी पुत्री का अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया है। कहा गया है कि उनकी पुत्री दीपक साव के पास पूर्व में ट्यूशन पढ़ती थी, जिसके कारण उसकी जान पहचान थी और दीपक साव से हमेशा फोन पर बातचीत होती थी। मामले में दीपक साव के सहयोगी भरत उर्फ कारू ग्राम मंझलीटांड, संतोष मेहता मसनोडीह, संजय कुमार मेहता नावाडीह सहित वाहन मालिक रोहित मेहता पर अपनी पुत्री को जान मारने की नीयत से गायब करने का आरोप लगाया गया है।