Motihari: जिले के कोटवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 27 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक राजस्थान नम्बर का स्प्रीट लदा कन्टेनर जब्त किया है। जिसपर 7 हजार 1 सौ 50 लीटर स्प्रीट लदा था। वही ट्रक से दो तस्कर जो चालक उपचालक बताये गए हैं उसे भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त स्प्रीट की अनुमानित कीमत कंटेनर समेत 50 लाख से अधिक आंकी गई है । गिरफ्तार तस्कर राजस्थान के भरतपुर का ताहिर व राजस्थान घाटपुरी अलवर जिले का आकिब बताया गया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि स्प्रीट की खेप गोवाहाटी से लखनऊ जाने के लिए चली थी। वही सूचना के मुताबिक स्प्रीट की डिलीवरी छपरा के मशरख में देनी थी। जिसके लिए तस्करो का एक सिंडिकेट महम्मदपुर चौक पर बैठकर ट्रक को मोबाइल फोन से लाइन अप कर रहा था। कंटेपर पर 50 लीटर का 103 गैलन व 200 लीटर का 10 गैलन में स्प्रीट भरा हुआ था।
सदर डीएसपी रामपुकार सिंह व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने थाने पहुँचकर मामले की जांच की है। इसे लेकर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। छापेमारी टीम में एसएचओ के अलावे एसआई जितेंद्र कुमार,एनडी सिंह अनीश सिंह,कृष्ण मोहन झा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।