मोतिहारी न्यूज। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर पुलिस ने एक कंटेनर से अवैध स्प्रिट की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में जब्त 7 हजार लीटर स्प्रिट की कीमत 20 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। संभावना जतायी जा रही है कि शराब माफियाओं के द्वारा शराब निर्माण के लिए स्प्रिट की खेप मंगवायी गई थी।
जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ड्राम लोडकर जा रहे एक कंटेनर पर छापेमारी की और 7 हजार लीटर स्पिरिट जब्त किया। पुलिस ने यह कार्रवाई अरेराज बेतिया मार्ग पर मतीयरवा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर रात की गई। स्प्रिट की खेप बेतिया जा रही थी। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि स्प्रिट की खेप डुमरिया घाट से होते हुए बेतिया जा रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उप चालक से पूछताछ कर संलिप्त तस्करो की शिनाख्त की जा रही है।