नवादा। बिहार में शराब सप्लाई को लेकर अवैध धंधेबाजो द्वारा अजीब अजीब ट्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित रजौली समेकित जांच चौकी पर तेल टैंकर से लाए जा रहे 235 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है। मामले में चालक समेत तस्कर को गिफ्तार किया गया है। जब्त शराब का मूल्य 15 लाख बतायी गई है। मालूम हो कि लाख कड़ाई के बावजूद बिहार में शराब सप्लाई का खेल नहीं थम रहा है।
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मंगलवार की सुबह उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से आ रहे एक ऑयल टैंक लोरी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जा रहा है। सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ वाहनों को सघन जांच करना शुरु किया। जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे ऑयल टैंक लोरी को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में ऑयल टैंकलोरी के चारो टैंकों से 201 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकलोरी के चालक समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।
टैंक लोरी के चालक सीवान जिले के जामो बाजार थाना के खोरी पाकर गांव के सत्येंद्र कुमार गिरी एवं बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना के तेघड़ा गांव निवासी चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।चालक व तस्कर से पूछताछ किया जा रहा है।धंधेबाजों ने बताया कि वह झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी से BR 09C 7821 नंबर की इंडियन ऑयल की टैंकलोरी से अंग्रेजी शराब लोड कर बिहार के मुजफ्फरपुर ले जा रहा था। इसी बीच चितरकोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान वह पकड़ा गया। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। शराबबंदी के मामले में पुलिस एक बड़ी कार्रवाई मान रही है।