गिरिडीह।
एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान पुलिस व सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है।शुक्रवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल ने डुमरी थाना क्षेत्र के चितरामो जंगल के समीप पुल के नीचे प्लांट किए गए 30 किलो का आइईडी बम बरामद किया। जानकारी अनुसार सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल का माओवादियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा था । इस दौरान ही एएसपी गुलशन तिर्की को गुप्त सूचना मिली थी। पुल के नीचे हिस्से में आइईडी मिलने के बाद सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाला और इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी कर पहले पुल के नीचे लगे आइईडी को सुरक्षित निकाला। एएसपी के निर्देश पर आइईडी को जंगल में ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया।
माओवादियों द्वारा पुल के नीचे आइईडी प्लांट करने का मकसद सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाना था। लेकिन एएसपी के खुफिया तंत्र की सक्रियता से माओवादियों का प्लान एक बार फिर ध्वस्त हो गया। जानकारी के अनुसार जिस चितरामो जंगल के पुल के नीचे से 30 किलो का आइईडी मिला है वह इलाका एक साथ तीन जिलों का सीमावर्ती इलाका है। इसमें बोकारो, धनबाद और गिरिडीह शामिल हैं। चितरामो का यह पुल डुमरी थाना क्षेत्र में पड़ता है। इधर जंगल के सुनसान इलाके में आइईडी को सुरक्षा बलों निष्क्रिय किए जाने के दौरान तेज आवाज से पूरा जंगल थर्रा उठा।