Tuesday, 21 May 2024 || 02:33

भोजपुर। भोजपुर-बक्सर स्थानीय प्राधिकार कोर्ट के एमएलसी चुनाव के दौरान निरीक्षण करने निकली पदाधिकारियों को लेकर जा रही स्कॉर्पियों सोमवार को बंधवा पुल से नीचे गिई। जिससे चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह जिला बाल संरक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर, पीरो इंस्पेक्टर राम विलास प्रसाद सहित बॉडी गार्ड व अन्य घायल हो गए। सभी घायलो का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इससे आसपास अफरा तफरी मच गई।

जानकारी अनुसार पदाधिकारियों व अन्य की टीम सोमवार को एमएलसी चुनाव के निरीक्षण के लिए स्कॉर्पियों से निकली थी। इस क्रम में पदाधिकारियों व अन्य से भरी स्कॉर्पियों तरारी प्रखंड के तरारी कुरमुरी नहर रोड पर अनियंत्रित होकर बंधवा पुल से नीचे गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियों से सभी को बाहर निकालकर तरारी पीएचसी पहुंचाया गया। तरारी पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलो को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में मजिस्ट्रेट के सर पर गंभीर चोट आई है, जबकि पीरो इंस्पेक्टर का बांया हांथ टूट गया है। तीन अन्य लोग भी घायल हुए है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version