Monday, 20 May 2024 || 23:36

Jamtara: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय के पास बुधवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बोधबांध गांव अंतर्गत बोरडंगाल निवासी हपन हांसदा, उनके पुत्र दिलीप हांसदा, कबीर हांसदा और भतीजी तनीषा हांसदा के रूप में की गई है। सभी अपने गांव से सोनाथर गांव शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दरम्यान ये हादसा हुआ.

जानकारी अनुसार हपन हांसदा अपने पुत्र व भतीजी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से जा रहे थें। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय के समीप एक तेज गति से आ रही ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में स्कूटी पर सवार चारों लोग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भागने के क्रम में ट्रक ने एक वैक्सीन पिकअप वैन को भी टक्कर  मार दिया, जिससे पिकअप चालक घायल हो गया।   घायल वैन चालक को सदर अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है।घटना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने चारो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक सहित गाड़ी को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जामताड़ा- करमाटांड़ मार्ग को घन्टों जाम कर दिया और मुआवजा तथा ओवरलोडिंग एवं तेज रफ्तार बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थें। बाद में  विधायक इरफान अंसारी, एसडीओ संजय पांडेय, एसडीपीओ आनन्द ज्योति मिंज सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। विधायक ने अपने खर्च से 50 हजार मुआवजा देने की बात कही, साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version