सहरसा : जिले के सलखुआ थाना के माठा गांव में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कारवाई में छापेमारी कर दो हत्या कांड के फरारी अभियुक्त व पच्चीस हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर यादव को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को बख्तियारपुर थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि सलखुआ थाना में दो हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी कुख्यात अपराधी बिलास यादव के पुत्र रणवीर यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अपने घर माठा आया हुआ है। सूचना का सत्यापन कर सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बिहार एसटीएफ के सहयोग से उसके घर की घेराबंदी की गई। पुलिस की भनक लगते ही घर से भाग निकला। इस दौरान जब पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो अपराधी रणवीर यादव ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।
पकड़े गए अपराधी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा, चार गोली व एक खोका बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर सलखुआ थाना में दो हत्या सहित चार गंभीर मामला दर्ज है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी को शनिवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।