Sarhasa: तुर्की की सबसे ऊंची चोटी माउंट अरारात पर तिरंगा फहराने वाली भारत कि प्रथम महिला लक्ष्मी झा का आजाद युवा विचार मंच ने आज देव रिसोर्ट में चादर देकर भव्य स्वागत किया। मौके पर लक्ष्मी झा ने पर्वतारोहण के कठिन अनुभवों को बताते हुए आजाद युवा विचार मंच द्वारा दिए गए हौसले एवं किये गए मदद के प्रति अपना आभार जताते हुए उपस्थित तमाम मंच के सदस्यों को राखी बांध कर एक बहन के प्रति भाई के कर्तव्यो के रूप जिस प्रकार अपना योगदान दिया उसकी सराहना की।
लक्ष्मी झा ने बतलाया कि वो इससे पहले भी कई पर्वत श्रृंखलाओं की चढ़ाई कर तिरंगा फहरा चुकी है।अब आगे उसका लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर इस उपलब्धि को हासिल करने वाला बिहार का प्रथम व्यक्ति बनना चाहती है। जहां उन्होंने सरकार एवं जन प्रतिनिधियों से कोई भी मदद न मिलने कि बातें कही। वहीं आजाद युवा विचार मंच के शैलेश कुमार झा ने मीडिया को संबोधित कर लक्ष्मी झा के उपलब्धि को जिला सहित प्रदेश के लिए गौरव कि बात कही।
शैलेश झा ने कहा कि लक्ष्मी जैसी हरेक बहने जिन्हें अपना मुकाम हासिल करने में किसी मदद कि आवश्यकता है। उनके साथ आजाद युवा विचार मंच का हरेक सदस्य एक भाई के तरह खड़ा रहेगा। आज जरुरत है सरकारी स्तर पर प्रदेश एवं अपने जिले का नाम विश्व मानसपटल पर ऊंचा करने वाले हरेक व्यक्ति को सरकार द्वारा मदद किये जाने की। ताकि हमारे प्रदेश का नाम ऊंचा करने वालो को हौसला मिले लेकिन वर्तमान में जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के निरंकुशता का जो आलम है। उससे कई प्रतिभावान युवा पीढ़ी का मनोबल दम तोड़ देता है। विषम परिस्थिति में लक्ष्मी झा ने जो कर दिखाया वो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत एवं सरकार के लिए आईना है।
सम्मान कार्यक्रम में मंच के गजमोहन झा,सूर्यप्रकाश झा, रघुवंश झा, अमित कुमार मिट्ठू,अभिषेक आनंद, बमबम मिश्रा, रौशन कुमार, चमन कष्यप, मिठू सदा, अंशु ठाकुर, अनीस सदा सहित अन्य सभी उपस्थित युवाओं ने लक्ष्मी के इस उपलब्धि पर शुभकामना व्यक्त की।