Saran: मढ़ौरा थानाक्षेत्र के पुर्णाडीह निवासी रणधीर कुमार पाण्डेय के लापता पुत्र अमित कुमार की हत्या ऑनर किलिंग में प्रेमिका के घर बुलाकर किए जाने का पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक अमित के शव बरामद करते हुए पुलिस ने देवबहुआरा स्थित प्रेमिका के घर से खुन से लदे कपड़े व अन्य सामान बरामद कर लिये है। इस मामले में पुलिस ने एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में छापामारी करके प्रेमिका ,उसके भाई ,पिता व माता को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार मृतक अमित कुमार देवबहुआरा के कोचिंग में पढ़ने जाता था। करीब एक माह से देवबहुआरा की एक किशोरी से अमित का प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह चोरी छिपे जाकर मिलता भी था। किशोरी का भाई कुंदन अमित का दोस्त था और इस प्रेम प्रसंग के संबंध में जब किशोरी के परिजनो को पता चला तो 16 मई की रात को अमित को उसके घर से किसी तरह बुलवाया गया और उसकी निर्मम तरीके से गला रेत चाकू से हत्या कर दिया गया और साक्ष्य छुपाने के इरादा से मोटरसाइकिल पर बैठाकर शव को छपरा स्टेशन के करीब स्थित बुढ़ी माई देवी स्थान के उत्तर नाला में शव को फेंक दिया था । शुक्रवार को पुलिस को पुलिस ने जब लड़की के भाई से कड़ाई के साथ पुछताछ किया तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक अमित के पौकेट से उसका मोबाइल बरामद किया है।
मृतक के मोबाइल से खुल सकते हैं हत्या से संबंधित राज
मृतक युवक अमित का मोबाइल से हत्या से संबंधित कई राज खुल सकते हैं आखिर अमित को फोन करके किसने देवबहुआरा बुलाया उक्त घटना में प्रेमिका के परिवार के सदस्यों के साथ अन्य कौन कौन लोग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में मोबाइल की सीडीआर के साथ अन्य तकनिकी मदद ली जा रही है।अमित इसी साल इंटर की परीक्षा पास किया था और अपने माता पिता का सबसे छोटा पुत्र था। शनिवार की सुबह से ही मृतक के दरवाजे पर लोगों की भीड़ लगी रही। परिजनो ने उसका अंतिम संस्कार शुक्रवार की रात को कर दिया था।