नवादा। नवादा में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद है। बालू माफिया के गुर्गो ने एक बाद फिर पुलिस दल पर हमलाकर जब्त बालू ट्रैक्टर को छुड़ाया और साथ लेते चले गए। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल है। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के पसई मोड के समीप की है। पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 6 नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगो को आरोपित बनाया है।
बताया जाता है कि नारदीगंज थाना की पुलिस गश्ती पर थी। इसी दौरान एक बालू लड़े ट्रैक्टर पर नजर पड़ी। पुलिस पीछा करते हुए पसई मोड़ के पास पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर ली। इस दौरान वहां मौजूद अवैध बालू के धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों द्वारा चलाए गए ईंट_पत्थर से पुलिस के 3 जवान घायल हो गए। पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त (शीशा फूटा) हो गया। इस दौरान हमलावरों ने ट्रैक्टर को भी पुलिस कब्जे से छुड़ा लिया। जख्मी जवानों का ईलाज सीएचसी नारदीगंज में कराया गया।
बता दें कि जिले में 1 जनवरी 22 से ही बालू खनन बंद है। 1 अक्टूबर से खनन होने की उम्मीद थी। लेकिन, अबतक टेंडर ही नहीं हुआ है। ऐसे में बालू की चोरी जिले के सभी नदी घाटों पर धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस या खनन विभाग सख्ती करती है, तब इस प्रकार की घटनाओं को माफिया द्वारा अंजाम दिया जाता है।
घटना के बाबत पुलिस द्वारा अपने स्तर से एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें 6 नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। सच्चाई है कि जिले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से बालू का धंधा अवैध धंधा बदस्तूर जारी है ।जिसका कोई अधिकारी देखनहार भी नहीं है ।डीएम – एसपी भी कार्रवाई में बौने साबित हो रहे हैं।