Monday, 20 May 2024 || 23:57

Sahibganj:एनटीपीसी का कोयला लेकर ललमटिया से फरक्का जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए। घटना  जिले के बोरियो प्रखंड के तेलो बथान टोला के समीप की है। बताया जाता है कि मालगाड़ी का वैक्यूम काटने के कारण ट्रेन बेपटरी हो गयी। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। अनुमान है कि ट्रैक को दुरुस्त करने में तीन दिन का समय लग सकता है। फरक्का से क्रेन और कई तरह की मशीनें मंगाई जा रही हैं। इस हादसे से एनटीपीसी को लाखों के नुकसान का अनुमान है।

बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब 3.30 बजे एनटीपीसी का कोयला लेकर ललमटिया से फरक्का जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। ट्रेन की चार बोगी बोरियो प्रखंड के तेलो बथान टोला के पास बेपटरी हो गई। रात दो बजकर 30 मिनट के करीब कोयला चोरों के द्वारा मालगाड़ी का वैक्यूम खोल देने के कारण ट्रेन घंटों रुकी रही। इसके बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी वैसे ही मालगाड़ी की चार कोयला लदी बोगी रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गई। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी फरक्का के जीएम और डीजीएम ने घटनास्थल का मुआयना किया। ये घटना कैसे घटी इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

कोयला लदी ट्रेन ललमटिया से फरक्का थर्मल पावर के लिए जा रही थी लेकिन इस हादसे से कोयला आपूर्ति ठप हो गयी है। प्रतिदिन इस रूट में छह मालगाड़ी का परिचालन होता है। इसमें तीन खाली और तीन मिट्रिक टन कोयला लेकर ट्रेन जाती है। प्रतिदिन तीन कोयला लदी ट्रेन फरक्का जाती है। रविवार को भी कोयला लदी 48 बोगी को लेकर मालगाड़ी जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। एक बोगी में 70 मिट्रिक टन कोयला रहता है यानी तीन हजार 360 मिट्रिक टन कोयला लेकर ये मालगाड़ी जा रही थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version