Tuesday, 21 May 2024 || 00:39

Sahibganj: राजमहल थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के पास अर्धनिर्मित मार्केट कांप्लेक्स की छत पर  किशोरी और परिवार के चार सदस्यों पर तेजाब से हमला किया गया है। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के छत पर सो रहे थे।    तड़के करीब तीन बजे कुछ लोगों ने परिवार के चार सदस्यों पर तेजाब से हमला किया। घटना में चारों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इनमें 15 साल की किशोरी भी शामिल है।

आनन-फानन में सभी को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद चारों पीड़ितों फुलवानो बेवा (60 ), हसीन बीवी (35), आलम शेख (25 ) और शबनम बानो (15) को हायर सेंटर धनबाद रेफर कर दिया।

एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी और थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों के लिए लिखित बयान लिए। पीड़ितों को कुछ लोगों पर शक है। एसडीपीओ ने घटनास्थल का भी जायजा लिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह परिवार अनुमंडलीय अस्पताल के सामने नगर पंचायत की दुकान में होटल चलाता है। इसी दुकान की छत पर यह लोग सो रहे थे। एसडीपीओ त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ितों ने जिन लोगों पर शक जताया है, उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक जल्द ही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करेगी. फिंगरप्रिंट की टीम भी घटनास्थल पहुंच सकती है। वहीं घटनास्थल के आसपास नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की भी जांच पुलिस प्रशासन की ओर से की जाएगी. पीड़ित परिवारों ने पुलिस को बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग दौड़कर फरार हुए. हालांकि कुछ दूरी तक यह लोग भी पीछे-पीछे गए लेकिन वह लोग भागने में सफल रहे हैं. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जाएगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version