जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर जोरदार हंगामा जारी है। गुरुवार, 7 नवंबर को सदन के भीतर जोरदार बहस के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले ही विधानसभा में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जा की बहाली के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे लेकर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया था।
अनुच्छेद 370 का बैनर लहराने पर गरमाया माहौल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद के भाई, खुर्शीद अहमद शेख, विधानसभा में अनुच्छेद 370 का बैनर लेकर पहुंचे। इससे सदन में उथल-पुथल मच गई। बताया गया कि बीजेपी नेता सुनील शर्मा ने बैनर दिखाने पर सख्त आपत्ति जताई, जिसके बाद कुछ विधायकों के बीच तनातनी और हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई। शेख, जो लांगेट विधानसभा सीट से विधायक हैं, ने बैनर दिखाकर विशेष दर्जा की बहाली की मांग की थी।
पहले दिन से ही हंगामे की स्थिति
जम्मू कश्मीर विधानसभा के इस 5 दिवसीय सत्र की शुरुआत से ही हंगामे की स्थिति बनी हुई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वाहिद पारा ने पहले ही दिन अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करने और जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जा की बहाली की मांग का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद से ही सदन में भाजपा के विरोध के चलते बहस गर्म हो गई थी।
हंगामे के बाद विधानसभा सत्र स्थगित
आज के हंगामे के बाद, जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली का बैनर लहराने पर भारी विरोध हुआ, जिसके चलते कुछ विधायकों को सदन से बाहर निकाला गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआई (एमपी) के विधायक एम वाई तारिगामी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा ने जिम्मेदाराना रवैया नहीं दिखाया। प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है, अब सहमति-असहमति पर बहस होनी चाहिए थी, न कि हंगामा।”
विधानसभा में चल रही है गरमागरमी
जम्मू कश्मीर विधानसभा का यह सत्र अनुच्छेद 370 को लेकर जारी राजनीतिक गर्मी का एक प्रतीक बन चुका है। विशेष दर्जा बहाली का मुद्दा विभिन्न दलों के बीच तनाव का कारण बना हुआ है, और आने वाले दिनों में यह तनाव और बढ़ने की संभावना है