मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 25 लाख रुपये लूट लिए। घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की है। जानकारी अनुसार निजी कंपनी के पेट्रोल पंप के मैनेजर नीरज कुमार स्कूटी से राशि जमा करने बैंक जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया। इसके बाद आर्म्स के बलपर राशि लूट ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद दोनों लूटेरे मनियारी की तरफ भाग निकले। दोनों लुटेरे गमछे से अपने चेहरे बांध रखे थे। लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद देर शाम प्रशिक्ष्रु आईपीएस सारथ और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान भुक्तभोगी मैनेजर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मैनेजर ने बताया कि वे 2017 से काजीइंडा स्थित रिलाएंस पेट्रोल पम्प पर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को वे स्टाफ वीरेंद्र के साथ स्कूटी से पंप के 25 लाख रुपये खबड़ा स्थित बैंक की शाखा जमा करने जा रहे थे। दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर पेट्रोल पंप से निकले थे। दो बजकर 10 मिनट पर वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया । नीरज ने बताया कि दिघरा नहर के समीप जब वे पहुंचे तो पीछे से हाईस्पीड बाइक सवार दो अपराधी स्कूटी में पीछे टक्कर मार दी। जिससे वे और स्टाफ दोनों सड़क पर गिर गए। और रुपये से भरा एयर बैग भी गिर गया। इसके बाद एक अपराधी ने पिस्टल तान दी। और सड़क पर पड़े बैग को उठा लिया।
सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही लूटेरों को पकड़ लिया जाएगा।साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।