पश्चिम बंगाल / किशनगंज । चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार को एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ से अधिक की राशि की लूट हो गई। सदर थाना में पहुंचे कैश वैन के ड्राइवर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। लूट बंगाल में घटित होने के कारण सदर थाना पुलिस ने बंगाल पुलिस को घटना की जानकारी दी।
एनएच 27 पर बंगाल के रामपुर में एसबीआई के वैन से लूटे गए 2 करोड़ 3 लाख रुपये मामले में कई अनसुलझी सवाल है। इसमे रुपये लेकर एसबीआई के मुख्य शाखा से निकले सभी पांचों कर्मियों में तीन कर्मी बंगाल के ही रहने वाले है। इन कर्मियो में विनय कुमार मंडल बारसोई, कटिहार (कर्मी ) दशरत राउत (कर्मी) बारसोई, कटिहार, जमील अख्तर (चालक) ग्वालपोखर, सुल्तान (गैनमैन) ग्वालपोखर व मो० गुलजार हुसैन (गनमेन) बंगाल के चाकुलिया का रहने वाला है।
पांच कर्मियों में चालक मो० जमील व गनमैन गुलजार हुसैन रुपए लेकर बंगाल गया था। दोनो कर्मी बंगाल का रहने वाला है और घटना भी बंगाल में घटी है। इस कारण पुलिस भी मामले को संदेह की नजर से देख रही है। पुलिस ने इनका जो बयान दर्ज किया है वो भी चौकाने वाला है। एसआईएस के सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी रकम लेकर डीजल भरवाने के लिए इतनी दूर बंगाल जाने की आवश्यकता क्यों पड़ी। जबकि रुपये किशनगंज के एटीएम में ही जमा करवाने थे। कुल 22 एटीएम में रुपये डलवाने थे। सुरक्षा के लिहाज से उन्हें रुपये जमा करवाने के पहले या बाद में डीजल भरवाना था। वैन के चालक जमील ने बताया कि बंगाल में डीजल बिहार से सस्ता मिलता है। इस वजह से डीजल भरवाने बंगाल गया था।
घटना बंगाल क्षेत्र में होने के कारण बंगाल के चाकुलिया थाने की पुलिस को सदर पुलिस के द्वारा घटना की सूचना दी गई। बंगाल की चाकुलिया थाने की पुलिस सदर थाना पहुंची भी। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बंगाल पुलिस को पूरे घटना क्रम के बारे में बताया। इसके बाद बंगाल व बिहार की पुलिस स्थल जांच के लिए घटनास्थल के लिए निकली। बिहार पुलिस तो घटनास्थल पहुंच गई। लेकिन बंगाल की चाकुलिया पुलिस उस समय घटना स्थल पर नहीं पहुंची।इसके बाद किशनगंज पुलिस भी हैरान रह गई। तकरीबन ढ़ेर घंटे बंगाल पुलिस का इंतजार करके बिहार पुलिस लौट गई।