रोहतास। काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी बाजार में रविवार की सुबह एक महिला तथा 2 बच्चों की संदिग्ध स्थिति में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान ऋषि राज की पत्नी अर्चना कुमारी (30) और उसके दो बच्चेंरौनक राज (05) और पुत्री अर्पिता राज (07) के रुप में की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपित पति ऋषि राज व उसके माता और पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में पति ऋषि राज ने अपने पुत्र रौनक राज (05) और पुत्री अर्पिता राज (07) को जहरीला पदार्थ पिला दिया। जबकि पत्नी अर्चना कुमारी (30) की चाकू से गोद डाला। घटना में तीनों की मौत हो गई। बता दें कि वर्ष 2012 में बिक्रमगंज के अर्चना की शादी गोरारी के ऋषि राज से हुई थी। मृतक महिला के मायके के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। परिजन का कहना है कि घर में पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा है। एक साथ तीन मौत से पूरा इलाका सहम गया है। खासकर दो बच्चों की मौत से सभी लोग मर्माहत हैं। पुलिस ने तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया गया। इसमें शामिल आरोपितों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष काराकाट थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने तत्काल गोड़ारी गांव में छापेमारी की और आरोपित पति ऋषि राज, ससुर राजनारायण उर्फ मदन प्रसाद, राजनारायण उर्फ मदन प्रसाद, सास बिन्दा देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपितों ने गुनाह कबूल कर लिया है। इस संबंध में अर्चना कुमारी के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना काण्ड सं.- 176/22, धारा-302 / 34 भादवि दर्ज किया गया।पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।