कोडरमा।
रोहिणी दिल्ली पुलिस की सूचना पर हजारीबाग रोड की आरपीएफ टीम ने शुक्रवार की देर रात्रि को डाउन कालका मेल से 1. 8 किलो सोने के जेवरात के साथ दो डकैतों को गिरफ्तार किया है। जबकी तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा। बरामद सोने की कीमत करीब 86 लाख 40 हजार रुपए बताई गई है। जानकारी अनुसार दोनों गिरफ्तार डकैत रोहिणी दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से 3 दिन पूर्व हुई 3.5 करोड़ रूपए की डकैती में शामिल है। बताया गया है कि डकैती की घटना में शामिल डकैत अपने हिस्से की जेवरात लेकर हावड़ा जा रहा था। गिरफ्तार डकैतों में पश्चिम बंगाल के वीरभूम निवासी पीटू शेख व नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अहमद शेख के नाम शामिल है।प्लेटफार्म पर ही वाट्स एप पर एसीपी/रोहिणी, दिल्ली को विडियो कॉलिंग कर सोना का गहना एवं दोनों अपराधी को दिखाकर शिनाख्त किया गया
जानकारी अनुसार घटना में शामिल एक अन्य अपराधी रीत मोहम्मद जो उसी ट्रेन से आसनसोल जा रहा था। जो भागने में सफल रहा है। हजारीबाग रोड स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि रोहिणी दिल्ली के एसीपी ने डकैतों के डाउन कालका से भागने की सूचना दी थी। साथ ही अपराधियों का डोजियर भेजा था। इस सूचना की जानकारी सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद और स्टेशन मास्टर देते हुए हजारीबाग रोड स्टेशन पर ट्रेन का 5 मिनट अतिरिक् ठहराव करवाकर ट्रेन पर चल रहे टीटीई से मोबाइल पर बात कर पिंटू से और उसके साथ के व्यक्ति का कोच और बर्थ नंबर की जानकारी प्राप्त की गई। हजारीबाग रोड स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही जवानों ने ए-टू कोच को अपने घेरे में ले लिया और बर्थ नंबर 16 व18 पर दो यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया । उनके पास की बैग की चेकिंग करने पर जेवरात की एक गठरी मिली। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि रोहिणी दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से जेवरात के शोरूम का शटर काटकर 8 डकैतो ने घटना को अंजाम दिया था।जिसमें पकड़ा गया अपराधी अपने हिस्से का माल बैग में रख कर अपने भाई के साथ हावड़ा जा रहा था। फरार हुए तीसरे अपराधी रीत मोहम्मद की गिरफ्तारी हेतु भेजे गए डोजियर को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष /धनबाद भेजा गया। उक्त अपराधी कि गिरफ्तारी हेतु गोमो स्टेशन एवं धनबाद स्टेशन पर भी खोजबीन किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।