गिरिडीह।
नगर थाना क्षेत्र के इलाके से चोरी हुए छड़ लोडेड ट्रक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया कि जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे।
मालूम हो कि मंगलवार की रात नगर थाना क्षेत्र के इलाके में खड़ी छड़ लोडेड ट्रक की चोरी कर ली गई थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीम नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में चकाई इलाके में पहुंची थी। तलाश में जुटी पुलिस को चकाई इलाके में ट्रक से छड़ उतारे जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तब ट्रक छोड़कर आरोपित फरार हो गए।
उल्लेखनीय हो कि गिरिडीह के मोगिया स्टील फैक्ट्री से ट्रक पर 5 टन छड़ लोड किया गया था। जिसे चकाई थाना क्षेत्र के नमन ट्रेडर्स के पास पहुंचाना था। रात होने के कारण चालक ट्रक को नगर थाना क्षेत्र में खड़ा कर अपने घर सोने चला गया था। दूसरे दिन वहां से ट्रक गायब पाया गया था।
Also Read: Free msg: unable to send message – message blocking is active.