रोहतास । जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज- डेहरी रोड में आरएन गैस एजेंसी के समीप भारत फाइनेंसियल इंकलुजन शाखा से शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे अपराधियों ने 6.19 लाख रुपये लूट लिए। थानाध्यक्ष आईपीएस प्रशिक्षु डॉ. के राम दास ने बताया कि शहर में स्थित भारत फाइनेंसियल इंकलुजन शाखा जो कि इंडसइंड बैंक की सहयोगी संस्था है तथा स्माल फाइनेंस का कार्य करती है। दोपहर के वक्त बैंक में दो महिला ग्राहक और पांच कर्मियों समेत कुल सात लोग मौजूद थे। तीन बाइक पर सवार हो छह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद एक महिला ग्राहक के 35 हजार नकद तथा कैश काउंटर पर मिलान के लिए रखे गए 5.84 लाख समेत 6.19 रुपये लूट लिया।
इस दौरान अपराधी बैंक के अंदर रखे कुछ कंप्यूटर सिस्टम तथा अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिक पैसे लूटने की फिराक में वे स्ट्रांग रूम में भी गए लेकिन वहां से उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। बैंक कर्मियों ने बताया कि लगभग आठ वर्षों से संचालित हो रहे इस शाखा में आज तक ना तो गार्ड की तैनाती हुई है और ना ही सीसीटीवी लगा है। ऐसे में इस शाखा की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस भी इन छोटे शाखाओं में कभी रूटीन जांच के लिए नहीं पहुंचती है। थानाध्यक्ष के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है।