हजारीबाग। जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पतितिरी मोड़ के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस सोमवार को र्दुघटनाग्रस्त हो गई। घटना में बस के चालक, उपचालक सहित तीन लोगो की मौत हो गई। जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए है। सभी एक बस से पिंडदान करने गया जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर मुतको की शिनाख्त में जुटी है।
जानकारी अनुसार तीर्थ यात्रियों से भरी बस पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से गया पिंडदान के लिए जा रही थी। गोरहर थाना क्षेत्र के पतितिरी के पास बस डायवर्सन पार करने के क्रम में ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक तीर्थ यात्री भी शामिल है। वहीं घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फोर लाइन सड़क को गोरहर से बिहार के चोरदहा तक सिक्स लेन बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण राजकेशरी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। संवेदक के द्वारा जगह-जगह पर बिना सुरक्षा के डायवर्सन बनाया गया है, जो जोखिम भरा है। जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना में जान जा रही है।