भागलपुर। जिले के झंडापुर थाना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -31 पर बारातियों से भरी ऑटो व ट्रक की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो सवार सभी लोग पूर्णिया के रुपौली से ऑटो पर सवार होकर भागलपुर जिला के नारायणपुर गांव के लिए बारात निकली थी। इसी दौरान झंडापुर ओपी क्षेत्र के जनता दरबार ढाबा के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी।इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए 10 से अधिक लोग ऑटो पर सवार होकर नारायणपुर जा रहे थे। यह हादसा नवगछिया के बिहपुर इलाके में हुआ।
हादसे में मरनेवालों में उदाकिशनगंज के ऑटो ड्राइवर गजेंद्र साह सहित छठू मंडल, पिंकू मंडल, मदन मोहन मंडल, विनोद मंडल, मंचन मंडल के नाम शामिल हैं। सभी मृतकों के शव को नवगछिया अस्पताल में रखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। झंडापुर के थाना अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से ही ट्रक को जप्त कर लिया गया है वही ट्रक चालक और उसका सहयोगी भागने में सफल रहा है।