सिवान। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में शामिल जिले के बहुचर्चित राजद नेता एवं सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामनारायण चौधरी को मंगलवार को उसके ब्लॉक स्थित गांव बरहन से गिरफ्तार किया है। राजद नेता के गिरफ्तारी के बाद पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। नेता के गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी ने की है। साथ ही मामले की जांच की भी जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार गत 23 सितंबर को पुलिस ने उत्तरप्रदेश-बिहार के सीमावर्ती घरनी छापार चेकपोस्ट के समीप से शराब लदे एक कंटेनर को जब्त किया था। साथ ही उसके संलिप्त दो लोगो की भी गिरफ्तारी की गई थी। गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारियों ने पुलिस ने समक्ष राजद नेता के इसमें संलिप्त होने की बात बताई कही थी। इसके बाद से ही पुलिस राजद नेता की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। जांच के दौरान उसके शामिल होने की पुष्टि होने के बाद एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी के लिए मैरवा व सिवान मुफ्फसिल थाने की पुलिस की एक टीम बनाई गई थी।