Koderma News:- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ऋतुराज ने बुधवार को कोडरमा के 25वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पदभार ग्रहण करने के बाद ऋतुराज ने कहा कि जिले के समग्र विकास, जनहित में सुशासन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले में लागू किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सभी के सहयोग से विकास कार्यों को नई दिशा और गति दी जाएगी। स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता, रोजगार और आजीविका के क्षेत्र में बेहतर काम करना प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने ऋतुराज को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कोडरमा नई ऊंचाइयों को छुएगा।