गिरिडीह।
पुलिस ने शहर के ब्हट्टी बाजार से पिछले दिनों मोंगिया स्टील छड़ लदे मिनी ट्रक की चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छिपाकर रखे चोरी के छड़ जमुआ थाना के उसरी नदी से बरामद किया गया है। मालूम हो कि पुलिस ने पहले ही खाली 407 मिनी ट्रक को बरामद किया था
डीएसपी संजय राणा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सड़क चोरी में लिप्त वाहन चालक महावीर पासवान, छोटू यादव और सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि खाली मिनी ट्रक को पहले ही बरामद कर लिया था। इसके बाद इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ चोरी के छड़़ भी बरामद किया गया है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, अमरजीत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now