रांची। चान्हो पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ब्वॉय को गोली मारकर घायल कर 70 हजार लूटने के मामले का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नरकोपी थाना के गोके गांव निवासी दीपक कुमार महतो उर्फ डीके, पंकज कुमार सिंह उर्फ रितिक सिंह,धनंजय कुमार साहु, मनउवर राही और चान्हो के सिलगाई निवासी हुसैन अंसारी शामिल है। इनके पास से दो बाइक, पांच मोबाइल और एक बैग से कुछ कागजात बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 15 नवंबर 2021 की दोपहर में केजीएफएन प्राईवेट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन ब्वॉय मो० सरफराज नरकोपी क्षेत्र टांगर बरहे के रास्ते से पैसा कलेक्शन करके बीजूपाड़ा की ओर लौट रहा था । इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार कर उससे 70 हजार रुपये लूट लिये थे। घटना के बाद पुलिस घायल को अस्पताल में भर्ती कराई थी। गोली दाहिने हाथ की कलाई में लगी थी। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दीपक कुमार महतो ग्रुप डी के पेशेवर अपराधी है। इसके खिलाफ लोहरदगा में लूट का पहले से मामला दर्ज है।एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।