वॉशिंगटन
अमेरिकन राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव के 3 दिन बाद भी उम्मीदवारों के हार जीत का फैसला नहीं हो सका है। वोटों की गिनती में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन को अब तक 253 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंदी रिपब्लिक पार्टी के ट्रंप को 214 इलेक्ट्रोल वोट मिले हैं। इधर जैसे-जैसे वोटों की गिनती अंतिम चरण में पहुंच रही है दोनों समर्थकों के बीच कई जगहों पर हिंसक झड़प होने की भी खबरें आ रही हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाईडेन ने अपने समर्थकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि राजनीति कभी-कभी गंदी हो जाती है।
चार राज्यों में 3 पर वार्डन व एक में ट्रंप को उम्मीद
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक आज चार राज्यों में गिनती पर नजर रहेगी। चारों ही राज्यों में कुछ क्षेत्रों की काउंटिंग बची है। एरीजोना राज्य में जारी काउंटिंग में बाइडेन को अब तक 69 जबकी ट्रंप को 46 वोट मिले हैं। वहीं जॉर्जिया में ट्रंप के फाइनल तौर पर 2 हजार मतों से आगे होने की जानकारी मिली है। नेवदा राज्य में काफी करीबी मुकाबला चल रहा है। यहां बाइडेन लगभग 3000 मतों से आगे चल रहे हैं। पेंसिलवेनिया में ट्रंप को भारी बहुमत मिलती दिख रही है गुरुवार को भी 160000 मतों से आगे थे। मगर वोटों की गिनती के अंतिम दौर में भी 37000 मतों से आगे हैं। इस प्रकार से एरीजोना, नेवता, में बाइडेन आगे चल रहे हैं। वही पेंसिलवेनिया और जॉर्जिया में ट्रंप आगे हैं
ट्रंप ने लगाया साजिश का आरोप
राष्ट्रपति चुनाव पर 2 दिनों की चुप्पी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के सामने आए। जिसमें उन्होंने चुनाव नतीजे को अपने खिलाफ साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अवैध वोटिंग हुई है। अब सीक्रेट काउंटिंग चल रही है। डेमोक्रेट्स मुझे दूसरे कार्यकाल से रोकना चाहते हैं। इधर मिशीगन की एक स्थानीय अदालत ने रिपब्लिक पार्टी की काउंटिंग रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है। बुधवार देर रात जज ने कहा कि कानूनी तौर पर काउंटिंग रोकना सही नहीं है।
वोट की ताजा अपडेट
ताजा जानकारी के अनुसार वोटों की गिनती में पेंसिलवेनिया में ट्रंप ने 50,000 की बढ़त बना रखी है। अभी वहां ढाई लाख मतों की गिनती बाकी है। ज्यादातर मेल इन और पोस्टल बैलट है। जॉर्जिया में भी यही स्थिति है। यहां भी लीड कम हुई है। इधर ट्रंप द्वारा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है लेकिन उनके ही पार्टी के लोग इससे सहमत नहीं दिख रहे हैं। इधर ट्रंप के समर्थकों ने कई शहरों में प्रदर्शन किया है। ट्रंम समर्थकों ने बैनर और झंडे लेकर नारेबाजी की। मौके पर समर्थकों द्वारा वोटों की चोरी रोको के नारे लगाए जा रहे थे। कुछ लोग हाथ में राइफल और गन लिए नजर आए। वही बाइडेन समर्थक काउंटिंग के पक्ष में है। उनका कहना है कि हर वोट की गिनती जरूरी है।
स्थिति काफी हद तक हो चुकी है साफ
अमेरिकन राष्ट्रपति चुनाव की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के जोई बाइडेन इलेक्ट्रोल बहुमत के 270 के आंकड़े के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। बाइडेन को 253 और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। वोटों की गिनती के अनुसार अनुसार वार्डन को 56 और ट्रंप को 43% महिलाओं ने वोट किया है। वहीं 87% अश्वेतआओं का बाइडेन को समर्थन मिला है। ट्रंप के चुनाव में पिछड़ने का मुख्य कारण इकोनामिक और कोरोना बताया गया है।