East Champaran: जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने दिन दहाड़े रजिस्ट्री ऑफीस के एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी है। जबकि इस कर्मचारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया।
इस घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार भाग निकले। मृतक पहचान मननपुर गांव निवासी मुन्ना दुबे (50) के रूप में हुई है। जो केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब का काम करता है। वह अपने घर से रजिस्ट्री कार्यालय जा रहा था। केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर कोठी के समीप जैसे ही पहुंचा तभी गोली चली और जख्मी होकर दोनों मोटरसाइकिल से गिर पड़े। चकिया डीएसपी व स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि केसरिया रजिस्ट्री आफिस के कातिब मननपुर के मुन्ना दुबे और सिसवा खरार के डब्लु दुबे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर केसरिया की तरफ जा रहे थे।
दूसरी तरफ से दो मोटरसाइकिल पर सवार छह युवक युवक मुन्ना दुबे और डब्लु दुबे पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिसमें मनन पुर के मुन्ना दुबे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि डब्लु दुबे जख्मी हालत में भागकर अपनी जान बचाई। मृतक को पांच गोली मारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाबत एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस हत्या के मामले में एक अपराधी की पहचान कर ली गई है। मामला आपसी पट्टीदार में जमीनी विवाद से संबंधित है। डीएसपी चकिया के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया है।जल्द ही घटना में संलिप्त युवकों की गिरफ्तारी की जाएगी।