रांची । झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ की। बाबा रामदेव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, राज्य के ताजा सियासी हालात पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
दरअसल, रांची एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने बाबा रामदेव से पूछा कि क्या बीजेपी राज्य सरकार को परेशान कर रही है तो योगगुरु ने कहा कि ये राजनीतिक विषय है। गौरतलब है कि बाबा रामदेव को बीजेपी की तरफ झुकाव रखने वाले शख्स के तौर पर जाना जाता है।
बता दें कि बाबा रामदेव बुधवार देर शाम रांची पहुंचे। उन्हें रांची में गुरुवार यानी आज पंतजलि द्वारा संचालित आचार्यकुलम स्कूल में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूरा एयरपोर्ट परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। यहां पत्रकारों के पूछने पर बाबा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी भारत बेहतर दशा में है। पिछले कुछ वर्षों में कोरोना जैसी आपदा समेत विभिन्न समस्याएं आईं, बावजूद सरकारों ने बेहतर काम करते हुए आपदा से निजात दिलाई। उन्होंने सरकारों के काम की तारीफ की। इसके बाद अपने प्रशंसकों के साथ शहर की ओर निकल गए।
बाद में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में योग गुरु बाबा रामदेव ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यही नहीं मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान दोनों में लंबी बातचीत हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव को झारखंडी संस्कृति की झलक वाली एक शॉल भी ओढ़ाई और एक पेंटिंग भी उपहार स्वरूप दी। बुधवार को बाबा रामदेव रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर रामदेव बाबा से मीडिया के लोगों ने जब पूछा कि झारखंड की राजनीति पर वह क्या कहेंगे, तो उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अच्छा काम कर रहे हैं।