Ranchi: झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (जेपीएससी) के दौरान रविवार को चतरा व जामताड़ा जिले में प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर छात्रों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना है। चतरा जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय स्थित उपेंद्रनाथ इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान टूटे सील वाले प्रश्नपत्र को देखकर करीब 50-60 परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार करते हुए कमरे से बाहर निकाल कर हंगामा करने लगे।
सूचना मिलते ही उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन एवं अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र पर पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराया। मामले में प्रिंसिपल धनेश्वर राम का कहना है कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार खोला गया है प्रश्न पत्र। उन्होने कहा कि पूरी प्रक्रिया की कराई गई है वीडियो रिकॉर्डिंग। हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को बताया निराधार।
वहीं दूसरी घटना में जामताड़ा जिला के जेजेएस कॉलेज मिहिजाम परीक्षा केंद्र पर भी पेपर लीक होने की बात कह कर लगभग 50 से 60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से इनकार किया। परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा शुरु हाेने के पूर्व ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। परीक्षार्थियों ने मीडिया के समक्ष भी प्रश्नप पत्र को दिखाया । जांच के लिए डीसी, एसडीओ कॉलेज पहुंचे हैं।