रांची: मांडर थाना क्षेत्र के मिशन चौक स्थित शंकर एंड संस ज्वेलर्स में गत 11 फरवरी को दिनदहाड़े हथियार के बल पर हुई नगदी समेत 65 लाख रुपए के जेवरात लूटकांड मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मो. आमिर अंसारी उर्फ रॉक(25), मो. आकिब खान(24), मो. शाबिर उर्फ दाउद खान(35) के नाम शामिल है। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। बरामद किए गए सामान में 9 किलो चांदी, 255 ग्राम सोना, 10 पीस आर्टिफिसियल ज्वेलरी, 4 मोबाईल, 7 हजार नगद, एक देशी रिवॉल्वर, 7.62एमएम का तीन जिंदा कारतूस व .315 का दो जिंदा कारतूस शामिल है।
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर तीनो आरोपियों को अड़गोड़ा थाना क्षेत्र व कांके से गिरफ्तार किया गया है। तीनो अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। अपराधियों ने बताया कि वे पिछले छह माह से दुकान की रेकी कर लूट का प्लान बना रहे थे। घटना को अंजाम देने के पूर्व एक अपराधी के द्वारा दुकान की रेकी की गई थी और मौका देखकर शंकर एंड संस ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की गई थी। दुकानदार अभय सोनी के अनुसार अपराधी हेलमेट पहन रखा था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने सबसे पहले रेकी करने वाले अपराधियों को दबोचा उसके बाद लूट कांड में शामिल आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। तीनों आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद रांची में ही छुपे हुए थे। छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक खलारी अनिमेष नथानी, पुलिस निरीक्षक अवधेश ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार यादव व राणा जंगबहादुर सिंह शामिल थे।