Ranchi : अवैध बालू खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) धनबाद और हजारीबाग में सोमवार सुबह से छापेमारी कर रही है। रांची के ईडी मुख्यालय से दोनो स्थानो पर चल रही छापेमारी की मोनिटरिंग की जा रही है। धनबाद में जिन पांच लोगों के यहां रेड चल रहा है, उनमें जगनारायण सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल शामिल हैं। यह कार्रवाई धनबाद, झरिया और सिंदरी में चल रही है। धनबाद में जिन लोगों के यहां छापेमारी हो रही है, वे सभी लोग बिहार में बालू के कारोबार से जुड़े हुए हैं। यह सभी बालू के पुराने कारोबारी है। यह कार्रवाई सोमवार की सुबह एक साथ शुरू हुई। जानकारी के अनुसार धनबाद में रहते हुए यह लोग बिहार में बालू के कारोबार से जुड़े हुए है।
वहीं हजारीबाग में बालू कारोबारी संजय सिंह के मिशन रोड स्थित हवेली पर सोमवार को ईडी की पांच सदस्यों की टीम छापेमारी कर रही है। टीम घर में रखे कागजातों को खंगाल रही है। ज्ञात हो कि संजय सिंह के पार्टनर कारोबारी जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी धनबाद में ईडी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मामला बिहार के औरंगाबाद में साइड माइनिंग से जुड़ा हुआ है ।
धनबाद में जिन 5 जगहों पर छापेमारी की गई है, उनमें से तीन हैं सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह का आवास ।सदर थाना क्षेत्र में ही चंचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल का आवास और सिंदरी स्थित सुरेंद्र जिंदल का आवास एवं अशोक जिंदल का आवास। तीनों जगहों पर ईडी की रांंची से आई टीम छापेमारी कर रही है।
पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के आवास पर ईडी दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं शहर के चंचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इनके आवास को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है। दूसरी ओर सिंदरी के गौशाला ओपी अंतर्गत नूतनडीह में अशोक जिंदल के आवास तथा उनके भाई सुरेंद्र जिंदल के आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। इनके आवास पर भी आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। दोनों भाइयों का बड़ा कारोबार चलता है।
बताया जा रहा है कि बिहार में बालू कारोबार जुड़े एक मामले में यह छापेमारी चल रही है। बिहार में बालू कारोबार से जगन सिंह जुड़े हैं. इसके अलावा इनके कई तरह का कारोबार हैं। धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक, बिल्डर का काम भी ये करते हैं।कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर भवन में इनका आफिस भी है ।धनबाद के अलावे हजारीबाग में भी छापेमारी की जा रही है।धनबाद में ईडी की कार्रवाई से बड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।