Ranchi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इस वर्ष 12-14 मार्च 23 को हरियाणा के समालखा में सम्पन्न हुई। बैठक में एक प्रस्ताव एव तीन वक्तव्य दिए गये । अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव स्व आधारित राष्ट्र के नवोत्थान का संकल्प लें विषय पर था। भारत स्वाधीनता प्राप्ति के उपरांत हमने अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं। भारत के सनातन मूल्यों के आधार पर होने वाले नवोत्थान को विश्व स्वीकार कर रहा है. ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की अवधारणा के आधार पर विश्व शांति, विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण के लिए भारत अपनी भूमिका निभाने के लिए अग्रसर है। यें बाते शनिवार को संघ कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए प्रान्त कार्यवाह संजय कुमार ने कहीं।
उन्होने कहा कि सुसंगठित, विजयशाली व समृद्ध राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति, सर्वांगीण विकास के अवसर, तकनीक का विवेकपूर्ण उपयोग एवं पर्यावरणपूरक विकास सहित आधुनिकीकरण की भारतीय संकल्पना के आधार पर नए प्रतिमान खड़े करने जैसी चुनौतियों से पार पाना होगा। राष्ट्र के नवोत्थान के लिए हमें परिवार संस्था का दृढ़ीकरण, बंधुता पर आधारित समरस समाज का निर्माण तथा स्वदेशी भाव के साथ उद्यमिता का विकास आदि उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने होंगे ।
उन्होंने तीन वक्तव्यों के बारे में कहा की आज भारत अपनी समाजशक्ति को जागृत करते हुए अपने ‘स्व’ के आधार पर राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ रहा है, भारत के ‘स्व’ आधारित राज्य की स्थापना के उद्देश्य से चली छत्रपति शिवजी महाराज की जीवनयात्रा का स्मरण अत्यंत प्रासंगिक एवं प्रेरणास्पद है। उन्होंने बताया कि संघ सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण एवं नागरिक कर्तव्य पर जागरुकताकी दिशा में कार्यरत है ताकि समाज में परिवर्तन संभव हो सके। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य तथा कुटुम्ब प्रबोधन का कार्य महिलाओं के सहयोग के बिना संभव ही नही है।
भारत के अमृतकाल और संघ के सौवें वर्ष की ओर बढ़ती यात्रा के समय में समाज को दिशा देते हुए ऐसे समय में जब भारत वैश्विक नेतृत्व के पथ पर निरंतर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है, तब नागरिकों को यह समझने की आवश्यकता है कि देश के प्रति हमारा क्या योगदान है । इस वर्ष का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष लोहरदगा में तय हुआ है। पत्रकार वार्ता में क्षेत्र संघचालक मा.देबव्रत पाहन, सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय कुमार आजाद उपस्थित थे ।