Ranchi: एटीएस रांची की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी बरकाकाना के सहयोग से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं0-13026, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में छापामारी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों के पास से करीब 01 करोड़ रूपये मूल्य के हेरोईन, ब्राउन शुगर एवं एमफेटामिन पाउडर नामक मादक द्रव्य बरामद किया है।
मामले में एटीएस ने दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में लाल बाबू चौबे, सा० – बक्सर, बिहार ,मीरा चौधरी, सा0- हरदा, नॉर्थ 24 परगना, प० बंगाल ,और पावती देवी, सा0- हरदा, नॉर्थ 24 परगना, प0
बंगाल के नाम शामिल है। मादक द्रव्य की आपूर्ति कहा की जानी थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पकड़े गए लोगों के पास से एमफेटामिन पाउडर 750 ग्राम, ब्राउन शुगर 45 ग्राम, हेरोईन मिक्स क्रिस्टल 350 ग्राम के साथ चार मोबाइल फोन,नकदी के रुप में 10330 रूपये साथ मे ट्रेन की टिकट बरामद किया है। इस सम्बन्ध मे बरकाकाना रेल थाना कांड संख्या 04/23 दिनांक 24 मई,धारा 17/18/21/22 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया गया है। झारखंड में मादक पदार्थ की तस्करी पर एटीएस ने कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
एटीएस एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखण्ड राज्य में संगठित अपराधिक गिरोहों के द्वारा किये जा रहे मादक द्रव्यों की तस्करी के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने तथा इन अपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने एवं मादक द्रव्यों की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है । मादक द्रव्यों की तस्करी की गुप्त सुचना पर जी०आर०पी० बरकाकाना के सहयोग से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं0-13026, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में छापामारी की गई एवं तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिनके पास से करीब 01 करोड़ रूपये मूल्य के हेरोईन, ब्राउन शुगर एवं एमफेटामिन पाउडर नामक मादक द्रव्य बरामद किया गया।