नवादा।
अल्पसंख्यक बहुल पार नवादा इलाके में मंगलवार को टीकाकरण का ले जागरूकता रैली निकाली गई। राजद के प्रखर नेता प्रो. टॉकीज शहंशाह व ग्लैड भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष तारिक अहसन उर्फ सुगन के नेतृत्व में निकाली गई रैली में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शिरकत की। इसका खासा असर अल्पसंख्यक बहुल इलाके में देखने को मिला।
युवा नेता तारिक अहसन ने बताया कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इससे हमारा देश और समाज को निजात मिल सकता है। उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से घर घर जाकर कोरोना टीका लेने की अपील की गई है। जल्द ही संगठन की ओर से गांवो में जागरूकता रैली निकाली जाएगी, ताकि कोरोना से निजात मिल सके। रैली में मुख्य रूप से मिडिल स्कूल प्रभारी अंजू कुमारी, प्राईमरी स्कूल की शाहीन परवीन, डाइट के मो. खालिद, मुमताज आलम, गजाला जरीन, शमशाद अहमद, खुदैजा सुलेखा, राकेश कुमार, प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता अनीस अंसारी, कैसर मन्ना, प्रदीप कुमार, तौकिर शहंशाह, सैयद महफूज, सैयद रैयान, शकील अहमद एवं अन्य लोगो ने हिस्सा लिया।