Muzaffarpur: रेल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां बीते दिन लूट के दौरान हत्या मामले का रेल पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। साथ ही तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गणेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार 2 छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के दशरथ शाह के पुत्र राजन कुमार 3 छपरा जिले के पोखरा थाना के प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त से जब टीम ने पूछताछ की तो घटना में प्रयुक्त चाकू भी इनकी निशानदेही पर एसआईटी की टीम ने बरामद कर लिया। वही
बताते चलें कि पूरा मामला बीते 27 जून की है। जहां अज्ञात अपराधियों ने छपरा कचहरी के पास लूट के दौरान एक व्यक्ति को चाकू मार दिया था। जिसके बाद घायल अवस्था में व्यक्ति को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वहीं घटना के बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर सोनपुर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद एसआईटी की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी। वही मामले में गठित एसआईटी के द्वारा अनुसंधान के दौरान घटना के कुछ चश्मदीद गवाहों के द्वारा दिए गए बयान एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में चार अभियुक्तों की पहचान हुई। जिसके बाद एसआईटी की टीम ने तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बीते 27 जून को छपरा कचहरी के पास कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट के दौरान एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था।
वही टीम ने तकनीकी अनुसंधान और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर चार आरोपियों की पहचान की गई। जिसमें से तीन आरोपियों को एसआईटी की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है। वही गिरफ्तार तीनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी एसआईटी टीम के द्वारा बरामद कर लिया गया है इस तरह मामले में गठित एसआईटी टीम के द्वारा इस पूरे हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है।