गया।
जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुए मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड से हुई 2 किलो सोना और 3.36 लाख नगद लूट को लेकर पुलिस मंगलवार की देर रात तक कई स्थानों पर छापेमारी की। पर एक भी लुटेरा हाथ नहीं लगा। वहीं पुलिस का दावा है कि अपराधियों के बारे में इनपुट मिल गया है।
एसएसपी आदित्य कुमार ने बुधवार को बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट उठाया है। सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि चुकी अपराधी मुंह पर माक्स और सर पर हेलमेट लगा रखा था। जिससे उनकी जानकारी में मुश्किल हो गया हैं। पर सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस सफल होगी।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत दखीन गांव मोड़ के पास स्थित चंदन मार्केट के मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के गोल्ड लोन संस्थान में मंगलवार को ही लूट की घटना हुई। अपराधियों ने संस्थान के मैनेजर और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर एसएसपी के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल का जायजा लिया। सीआईडी की क्राइम ब्यूरो की टीम ने भी जांच में मदद किया है।