Purnia: बीते 44 वर्षों से राजनीति में हूं लेकिन नरेन्द्र मोदी जैसा कद्दावर नेता कभी नही देखा। आज देश -दुनिया मे हर क्षेत्र में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। घमण्डिया गठबंधन को देश की चिंता नही है, केवल प्रधानमंत्री बनने की चिंता हैं।इसलिए आपसे आग्रह है कि फिर से संतोष कुशवाहा जी को जिताये और नरेन्द्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सोमवार को दुर्गा स्थान मन्दिर मैदान, गेड़ाबाड़ी में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी-सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार के कृतज्ञ हैं कि एक ऋषिदेव के बेटा को मुख्यमंत्री बनाया।हम गरीब हो सकते हैं ,बेईमान नही। उनका कर्ज हम अपना समर्थन देकर चुकाएंगे।नीतीश कुमार ने सड़क और बिजली के क्षेत्र में बड़ा काम किया। कानून-व्यवस्था में बड़ा सुधार आया है। चिराग पासवान के परिवार को कोई गाली दे तो हमे बर्दाश्त नही होगा।
उन्होंने कहा कि आज कोई दलित अगर लालटेन या हाथ को वोट देता है तो उसके शरीर मे दलित का खून नही है,हम ऐसा मानते हैं।उन्होंने दावा किया कि पहले चरण का चारों सीट एनडीए जीत रही है,इसलिए पूर्णिया से भी संतोष कुशवाहा को जिताना जरूरी है।ताकि संतोष जी तीसरी बार सांसद और नरेंद्र भाई मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकें।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को अपना भाई बताते हुए कहा कि हमने एक साथ संसदीय राजनीतिक जीवन आरम्भ किया। मैंने देखा कि वे हमेशा पूर्णिया के विकास के लिए फिक्रमंद रहते थे,ऐसे लोगों का तीसरी बार जीतना जरूरी है। इस इलाके में जो भी अधूरे कार्य है आपको विश्वास दिलाता हूँ कि उसे हम और संतोष भाई मिलकर पूरा करेंगे।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में वर्ष 2005से पहले की क्या स्थिति थी।कोई भी सुरक्षित नही था, सड़क और बिजली नही थी।बिहार में विकास की नींव नीतीश कुमार जी ने रखी थी।गरीबों और पिछड़ों को सम्मान देने का काम नीतीश जी ने किया था।अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जानने की जरूरत है कि डबल इंजन सरकार में उनका कितना विकास हुआ।यह लड़ाई विकास और विनाश के बीच की है ,परिवार और लोकतंत्र के बीच की है।प्रत्याशी संतोष जी जीतेंगे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे।
एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह देश का चुनाव है। पूर्णिया को बचाने का चुनाव है।आपने जब दो बार आशीर्वाद दिया तो पूर्णिया में ढेर सारा विकास कार्य हुआ।पूर्णिया में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज अस्पताल,पासपोर्ट आफिस, मदरसा बोर्ड और बिहार बोर्ड का कार्यालय,सीमेन सेन्टर बना।घर-घर ही नही खेतों में बिजली मिली,सड़कों का जाल बिछा।एक वर्ष के अंदर पूर्णिया से हवाई -सेवा शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि आज एक प्रत्याशी पूर्णिया में विकास की बातें कर रहे हैं,20 साल पहले पूर्णिया में विनाश लाने का काम किया।अजित सरकार की हत्या,दर्जनों डॉक्टर और व्यवसायी के पलायन के लिए वह जिम्मेवार है।एक प्रत्याशी लालटेन लेकर घूम रही है ।आज बिजली के युग मे लालटेन की क्या जरूरत है।इसलिए ऐसे बहुरूपिये से सावधान रहने की जरूरत है।विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि ऐसे प्रत्याशी से बच कर रहना है( जिन्होंने पूर्णिया में जंगलराज लाने का काम किया।इस मौके पर पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा,विधायक कविता पासवान,पूर्व विधायक शंकर सिंह,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।